Range and organization of plant Bodies in Algae

Loading

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Range and organization of plant Bodies in Algae

  • शैवालों के थैलस में विविध आकार, प्रकार, आकृति व संघठन पाये जाते हैं। यह छोटे अथवा बड़े हो सकते है। शैवाल एक कोशिकीय अथवा बहुकोशिकीय हो सकते है। बहुकोशिकीय शैवाल समण्डल के रूप में अथवा विशिष्ट प्रकार से संघठित होकर तंतु की अथवा मृदुतकी रूप में पाये जाते हैं। शैवालों के विविध सुकायो में निम्न प्रकार की विभिन्नताएं मिलती हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

1.आमाप (Size)-

I).0.5 u क्लोरेला

i i).20-30 u क्लेमाईडोमोनास

iii) 0.5mm वॉल्वोक्स

iv)10-20 cm अथवा अधिक eg  यूलोथरिक्स व सपाइरोगायरा।

v) 15-20 मीटर

vi) Macrocystis spp. – 100-180 m

फियोफायसी के सदस्य विशालकाय होते हैं और केल्प (Kelp) कहलाते है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

2.आकृति (form)-

i) एककोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae)

ii) समूहन (Aggregates)

iii)समण्डल/  निबह (Coenobial)

iv) तन्तुकी शैवाल (filamentous Algae)

1.एक कोशिकीय शैवाल (Unicelluar Algae)-

  • इस प्रकार के शैवाल सुकाय की जीवन की सभी क्रियाएँ एक ही कोशिका द्वारा सम्पन्न होती है अतः इन्हें एक कोशिकीय शैवाल कहा जाता हैं।
  • फियोफायसी व केरोफायसी वर्ग के अतिरिक्त शेष सभी वर्गों में एककोशिकीय शैवाल  पाये जाते हैं। इन्हें निम्न प्रकार से विभक्त किया गया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
  1. अमीबिय या राइजोपोडीयल (Amoeboid or Rhizopodial )-
  2. ये अमीबा के समान गति करते हैं। कोशिका व इनकी आकृति निश्चित नहीं रहती हैं। eg- क्रिस अमीबा, राइजोक्राइसिस etc।

ii) कशाभिकी (Flagellated)-

  • इन शैवालों में कशाभिकाओ की सक्रियता से गति सम्पन्न होती हैं। कशाभिका अधिकतर एक कोशिकीय शैवालों के सदस्य या क्लोरोफायसी,  युगलिनोफायसी, क्राईसोफ़ायसी, जैन्थोफ़ायसी, डाइनोफायसी व क्रिप्टोफायसी आदि में पाये जाते हैं।

iii) अकशाभिकी (Non-Flagellated)-

  • ये अचल प्रकार के गोलाभ (coccoid) अथवा अन्य आकृति वाले शैवाल होते हैं। जैसे-गोलक्लोरेला, बेलनाकार क्लोस्टिरियमव कुण्डलित स्पाइरुलीना आदि।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

2. समूहन (Aggregates)

  • एक कोशिकीय शैवाल जब साथ-साथ रहते हुए पाये जाते है तो उन्हें कोलोनीयल कहा जाता हैं। कुछ कोलोनीयल समण्डल/ निबह कहलाती हैं।

समूहन के प्रकार (Types of Aggregates)-

1.पामेलाइड (palmelloid)

2. वृक्षाभ (Dendroid)

3. अमीबिय/ राइजोपोडीयल (Amoeboid/Rhizopodial)

4. साधारण कशाभिकी (Simple Flagellated)

1.पामेलाइड  (Palmelloid)-

  • ये अचल कोशिकाओं से युक्त गोलाभ, श्लेष्मा से घिरी कॉलोनी होतीं हैं।
  • इसकी सभी कोशिकाएँ एक दूसरे से अलग रहती हैं तथा विभाजन की क्षमता रखती हैं।
  • eg- सायनोफायसी- एफेनोथिसि, क्लोरोफायसी- टेट्रास्पोरा, पामेला आदि।

Palmelloid Algae

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

2.वृक्षाभ (Dendroid)-

  • इस प्रकार की कॉलोनी भी श्लेष्मा से घिरी रहती हैं किंतु इसमें कोशिकाएँ इस प्रकार व्यवस्थित रहती हैं कि यह शाखित समान दिखाई देती हैं।
  • इस कॉलोनी की विशेषता इस की वृक्ष के समान आकृति होतीं हैं।
  • eg- सायनोफायसी- केमिसायफोन,  क्लोरोफायसी,  क्रायसोफ़ायसी-  क्रायसोडेंड्रोन।

3.अमीबिय/ राइजोपोडीयल (Amoeboid/ Rhizopodial)-

  • इस कॉलोनी की सभी कोशिकाएँ आपस मे जीवद्रव्य प्रेक्षेपो (Rizopodia) के द्वारा सम्बंधित रहती हैं जैसे-राइजोक्राईसिस।

4.साधरण कशाभिकी (Simple flagellated)-

  • इस कॉलोनी में अनगिनत कोशिकाएँ पायी जाती हैं। सभी कोशिकाएँ कशाभिका युक्त होतीं है। eg-क्रायसोफ़ायसी के साईन्यूरा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Simple Flagellated Algae

3. समण्डल/ निबह (Coenobial)-

  • यह कॉलोनी के समान रचना होती है अर्थात इस में भी कोलोनीयो के समान रचना समुह पाये जाते हैं।
  • इसमें कोशिकाओं की निश्चित संख्या एक विशिष्ट ध्रुवता के साथ उपस्थित रहती हैं जिस से निबह  (Coenobial) सदैव निश्चित आकार के आमाप का होता हैं। सिनोबिया निम्न दो प्रकार के होते है-

i) अचल निबह (Non motile Cenobial)

  • इस प्रकार के निबह में कोशिकाएँ अचल (non motile) होती हैं। निबह की आकृति निम्न प्रकार की हो सकती हैं-
  • रेखीय 4 से 8 कोशिकीय -सेनडेसम्स
  • प्लेटसमान – पीडीएस्ट्रेम
  • जालरूपी- हाइड्रोडीकटोन हाइड्रोकिटयाँन
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

ii) गति मय निबह (Motile Coenobial)-

  • इस प्रकार के निबह में कोशिकाये कशाभिका युक्त होतीं है जिससे निबह गतिशील रहता है।
  • इस प्रकार के निबह में निश्चित कोशिकाओं के समूह विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित हो सकते है।
  • जैसे- a) पेंडोराइना व युडोराइना में  4-32 तक विभिन्न प्रकार से व्यवस्थित कशाभिका युक्त कोशिकाएँ।
  • b) वॉलवोक्स (volvox)- 500 से 60000 तक कशाभिका युक्त कोशिकाएँ जो एक खाली गोलाकार स्थान में परिधि पर आपस में जीवद्रव्यी सूत्रों द्वारा जुड़ी रहती हैं।

4.तन्तुकी शैवाल (Filamentous Algae)-

  • यह शैवाल बहुकोशिकीय होते हैं।
  • इनकी कोशिकाएँ निरन्तर कयिक विभाजन कर के रेखीय क्रम में कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि करतीं हैं।
  • तन्तु निम्न दो प्रकार के पाये जाते हैं-

i) अशाखित (Unbranched)-

  • इस प्रकार के तन्तु में कयिक कोशिकाएँ लगातार शीर्ष कोशिका द्वारा विभाजन कर के रेखीय क्रम में कोशिकाओं को जोड़ती जाती हैं।
  • इनमें सब से नीचे आधारी कोशिका होतीं हैं। जिसके द्वारा तन्तु आधार से जुड़ा रहता है।
  • eg-  a) सायनोफायसी- ओसिलेटोरिया,
  •  b) क्लोरोफायसी- यूलोथरिक्स, उड़ोगोनियम
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Unbranched Algae

ii) शाखित (Branched)-

  • इस प्रकार के शैवाल में एक रेखीय तन्तु ना होकर अनेक पार्श्व शाखाये भी उपस्थित होतीं हैं।
  • इन पार्श्व शाखाओ का उदभव (origin) सत्य या आभासी शाखन द्वारा हो सकता है।

Branched Algae

a) सरल शाखित (Simple branching)-

  • इस प्रकार के शाखन से शैवाल में दो प्रकार के तन्तु निर्मित होते हैं यह सरल शाखित तन्तु अथवा विषम तन्तुक हो सकते हैं।
  • जब तन्तुकी कोशिका में पार्श्वीय उभार  ( latteral protuberance) व पट निर्माण (septa formation) से शाखा का निर्माण होता हैं तब वह सत्य शाखन कहलाता है।
  • सत्य सरल शाखन में पार्श्वीय शाखायें शीर्ष कोशिका के अलावा किसी भी अन्य कोशिका में पार्श्व उभार के रूप में आरम्भ होता हैं। eg- कलेडोफोरा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

b) विषम तन्तुक (Heterotrichous)-

कुछ शैवाल में तन्तु दो भाग निर्मित करते हैं-

i) श्यान (Prostrate)-

  • यह भाग शैवाल को आधार से चिपकाये रखता है। यह आधार के समानान्तर फैलकर थैलस का श्यान भाग निर्मित करते हैं।

ii) उर्ध्व (Erect)-

  • कुछ तन्तु फैले हुए श्यान थैलस पर उर्ध्व की ओर वृद्धि कर के थैलस का ऊर्ध्व भाग निर्मित करते हैं। कुछ शैवालों में दोनों भाग समान रूप से विकसित होते हैं।

iii)आभासी मृदुतक (Pseudo-Parenchymatous )

  • इस प्रकार के मृदुतक संघठन में मुख्य तन्तु की शीर्षस्थ कोशिका अथवा एक से अधिक अक्षीय तन्तुओं की शीर्षस्थ कोशिकाओं की सक्रियता से थैलस बनता है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

आभासी मृदुतक दो प्रकार का होता हैं।

a) एक अक्षीय (Uniaxial)

b) बहु अक्षिय (Multiaxial)

a) एक अक्षिय (Uniaxial )-

  • एक अक्षिय तन्तु से बनी शाखाएँ एक दूसरे के समीप आ जाती हैं।
  • eg- पोलीसाईफोनिया।

b) बहु अक्षिय (Multiaxial)

  • एक से अधिक केंद्रीय तन्तु आधार से विकसित होते है जो परस्पर संयुक्त होकर आभासी मृदुतकी संरचना बनाते हैं।

iv) सत्य मृदुतक (true -Parenchymatous)-

  • इस प्रकार के थैलस का विकास तन्तुल थैलस से होता हैं।
  • तन्तु की कोशिका में एक से अधिक तलों में विभाजन होता हैं तथा विभाजन से बनी संतति कोशिकाए पृथक नहीं होती हैं जिसमें मृदुतकी संरचना का निर्माण होता हैं।
  • Eg- अल्वा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
क्लोरेला का आकार क्या है?
A) 0.5 u
B) 20-30 u
C) 0.5mm
D) 10-20 cm
उत्तर: A) 0.5 u

निम्नलिखित में से कौन सा एककोशिकीय शैवाल का उदाहरण है?
A) वॉल्वोक्स
B) स्पाइरोगायरा
C) क्लोरेला
D) यूलोथरिक्स
उत्तर: C) क्लोरेला

कौन से शैवाल समूह में कशाभिका युक्त कोशिकाएँ होती हैं?
A) सायनोफायसी
B) युगलिनोफायसी
C) रोडोफायसी
D) फियोफायसी
उत्तर: B) युगलिनोफायसी

कौन से प्रकार के शैवाल में गतिशील कोशिकाओं के साथ समण्डल संरचना होती है?
A) क्लेडोफोरा
B) पेंडोराइना
C) अल्वा
D) नॉस्टोक
उत्तर: B) पेंडोराइना

कौन से शैवाल वृक्षाभ कॉलोनी बना सकते हैं?
A) टेट्रास्पोरा
B) क्लोरेला
C) क्रायसोडेंड्रोन
D) वॉल्वोक्स
उत्तर: C) क्रायसोडेंड्रोन

कौन से तंतुकी शैवाल में अशाखित तंतु होते हैं?
A) क्लेडोफोरा
B) स्पाइरोगायरा
C) कैरा
D) बट्राचोसपर्मम
उत्तर: B) स्पाइरोगायरा

निम्नलिखित में से कौन से शैवाल बहु-अक्षीय संगठन के साथ आभासी मृदुतकी संरचनाएं बनाते हैं?
A) पोलीसाईफोनिया
B) अल्वा
C) फुकस
D) मैक्रोसिस्टिस
उत्तर: A) पोलीसाईफोनिया

कौन सा शैवाल अपने विशाल आकार, जो 100-180 मीटर तक हो सकता है, और फियोफायसी के अंतर्गत वर्गीकृत है?
A) क्लोरेला
B) स्पाइरोगायरा
C) मैक्रोसिस्टिस
D) नॉस्टोक
उत्तर: C) मैक्रोसिस्टिस

कौन सा प्रकार की उपनिवेश श्लेष्मा से घिरी होती है और वृक्ष जैसी संरचना प्रदर्शित करती है?
A) पामेलाइड
B) वृक्षाभ
C) अमीबिय
D) साधारण कशाभिकी
उत्तर: B) वृक्षाभ

कौन सा शैवाल विविध तंतु संगठन प्रदर्शित करता है जिसमें श्यान और उर्ध्व दोनों प्रकार होते हैं?
A) अल्वा
B) फुकस
C) क्लेडोफोरा
D) स्पाइरोगायरा
उत्तर: C) क्लेडोफोरा

कौन सा प्रकार के शैवाल में अकशाभिकी और गोलाभ रूप होते हैं?
A) युगलीना
B) क्लोरेला
C) पेंडोराइना
D) वॉल्वोक्स
उत्तर: B) क्लोरेला

कौन सा प्रकार के समूहन शैवाल साधारण कशाभिकी कॉलोनियों द्वारा विशेषता होती है?
A) पामेलाइड
B) वृक्षाभ
C) अमीबिय
D) साधारण कशाभिकी
उत्तर: D) साधारण कशाभिकी

किस प्रकार के शैवाल में कोशिकाएँ निरंतर कयिक विभाजन कर के रेखीय क्रम में संख्या में वृद्धि करती हैं?
A) शाखित तन्तुकी शैवाल
B) अशाखित तन्तुकी शैवाल
C) समण्डल शैवाल
D) समूहन
उत्तर: B) अशाखित तन्तुकी शैवाल

कौन से प्रकार के शैवाल सक्रिय शीर्षस्थ कोशिकाओं के द्वारा आभासी मृदुतक संरचना बनाते हैं?
A) अल्वा
B) पोलीसाईफोनिया
C) कैरा
D) फुकस
उत्तर: B) पोलीसाईफोनिया

कौन से शैवाल में एक अक्षीय आभासी मृदुतकी संगठन हो सकता है?
A) मैक्रोसिस्टिस
B) पोलीसाईफोनिया
C) अल्वा
D) वॉल्वोक्स
उत्तर: B) पोलीसाईफोनिया

कौन सा प्रकार की उपनिवेश वृक्ष जैसी संरचना प्रदर्शित करती है और श्लेष्मा से घिरी होती है?
A) पामेलाइड
B) वृक्षाभ
C) अमीबिय
D) साधारण कशाभिकी
उत्तर: B) वृक्षाभ

कौन सा प्रकार के शैवाल गतिशील समण्डल संरचना के साथ होता है और कोशिकाएँ कशाभिका युक्त होती हैं?
A) नॉस्टोक
B) यूलोथरिक्स
C) वॉल्वोक्स
D) क्लैमाइडोमोनास
उत्तर: C) वॉल्वोक्स

कौन सा शैवाल श्यान भाग द्वारा आधार से चिपकाये रखता है?
A) क्लेडोफोरा
B) अल्वा
C) फुकस
D) स्पाइरोगायरा
उत्तर: A) क्लेडोफोरा

अमीबिय या राइजोपोडीयल शैवाल की मुख्य विशेषता क्या है?
A) कशाभिका की उपस्थिति
B) अमीबा के समान गति
C) वृक्षाभ कॉलोनियों का निर्माण
D) समण्डल संगठन
उत्तर: B) अमीबा के समान गति

कौन सा शैवाल समूह बड़े, जटिल संरचनाओं के निर्माण के लिए जाना जाता है, जो 15-20 मीटर तक लंबा हो सकता है?
A) क्लोरेला
B) स्पाइरोगायरा
C) मैक्रोसिस्टिस
D) यूलोथरिक्स
उत्तर: C) मैक्रोसिस्टिस

कौन सा शैवाल समूह अचल समण्डल संरचनाओं का निर्माण करता है?
A) क्लेडोफोरा
B) वॉल्वोक्स
C) पेंडोराइना
D) हाइड्रोडिक्टॉन
उत्तर: D) हाइड्रोडिक्टॉन

कौन से प्रकार के तन्तुकी शैवाल पार्श्वीय उभार और पट निर्माण के माध्यम से सत्य शाखन प्रदर्शित करते हैं?
A) अशाखित तन्तुकी शैवाल
B) सरल शाखित शैवाल
C) विषम तन्तुक शैवाल
D) आभासी मृदुतक शैवाल
उत्तर: B) सरल शाखित शैवाल

कौन से प्रकार के समण्डल शैवाल में 4 से 32 कशाभिका युक्त कोशिकाओं की विशिष्ट व्यवस्था होती है?
A) वॉल्वोक्स
B) पीडीएस्ट्रेम
C) पेंडोराइना
D) युडोराइना
उत्तर: C) पेंडोराइना

कौन से शैवाल का थैलस अनेक तलों में विभाजन के कारण सत्य-मृदुतक संरचना से विशेषता रखता है?
A) पोलीसाईफोनिया
B) अल्वा
C) स्पाइरोगायरा
D) क्लेडोफोरा
उत्तर: B) अल्वा

किस प्रकार के शैवाल का संगठन विषम तन्तुक होता है जिसमें श्यान और ऊर्ध्व भाग दोनों होते हैं?
A) अल्वा
B) मैक्रोसिस्टिस
C) क्लेडोफोरा
D) कैरा
उत्तर: C) क्लेडोफोरा

कौन सा शैवाल समूह कोशिका द्रव्य प्रक्षेपो (राइजोपोडिया) के द्वारा आपस में जुड़ी हुई कोशिकाएँ रखता है?
A) अमीबिय समूहन
B) पामेलाइड समूहन
C) वृक्षाभ समूहन
D) साधारण कशाभिकी समूहन
उत्तर: A) अमीबिय समूहन

कौन से शैवाल की वृक्षाभ कॉलोनी की संरचना वृक्ष के समान होती है?
A) क्रायसोडेंड्रोन
B) टेट्रास्पोरा
C) हाइड्रोडिक्टॉन
D) क्लैमाइडोमोनास
उत्तर: A) क्रायसोडेंड्रोन

कौन से तन्तुकी शैवाल में सत्य शाखन और विषम तन्तुक थैलस संगठन दोनों होते हैं?
A) क्लेडोफोरा
B) ओएडोगोनियम
C) यूलोथरिक्स
D) स्पाइरोगायरा
उत्तर: A) क्लेडोफोरा

किस शैवाल में कोशिकाएँ एक केंद्रीय अक्ष के चारों ओर एकत्र होकर आभासी मृदुतकी थैलस का निर्माण करती हैं?
A) एक अक्षीय आभासी मृदुतकी शैवाल
B) बहु अक्षिय आभासी मृदुतकी शैवाल
C) सत्य-मृदुतकी शैवाल
D) समण्डल शैवाल
उत्तर: A) एक अक्षीय आभासी मृदुतकी शैवाल

कौन सा शैवाल समूह गतिशील समण्डल संरचना का निर्माण करता है जिसमें कोशिकाएँ एक खाली गोलाकार कॉलोनी में व्यवस्थित होती हैं?
A) पेंडोराइना
B) युडोराइना
C) वॉल्वोक्स
D) सिनेदेशमस
उत्तर: C) वॉल्वोक्स
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Reply