General Characteristics of Psilopsida

General Characters of Psilopsida

  • इसमें आद्य संवहनी फॉसिल्स क्रिप्टोगेम्स आते है
  • इनकी उत्पत्ति Palaeozoic era के Silurian  तथा   devonian काल मे हुई ।
  • वर्तमान में इनके केवल जीवाश्म ही मिलते है। eg Rhynia, Psilophyton, Asterorylon etc
  • इनमे sporophytic plant जड़ रहित होता है। जड़ के स्थान पर मुलाभाष पाए जाते है।
  • Sporophytic plant प्रकंद व वायवीय प्ररोह में विभाजित होता है।
  • वायवीय अक्ष द्विभाजी शाखित होता है।
  • अक्ष पत्ती रहित या शल्कवत छोटी – छोटी पत्तियां उपस्थित।
  • बीजाणु धानी छोटी तथा वायवीय शाखाओं के सिरों पर एकल या समूह में (Synangium) उपस्थित।
  • अक्ष के केंद्र में Protostele (ठोस रम्भ) उपस्थित।
  • Leaf Trace अनुपस्थित।
  • Xylem में Vessels तथा Xylem fiber अनुपस्थिति।
  • Phloem में Companion cell अनुपस्थिति।
  • Secondary growth अनुपस्थिति।
  • बीजाणु अंडाकार तथा चपटे सभी बीजाणु एक प्रकार के (सम बीजाणुक)
  • Gametophytic plant रंगहीन बेलनाकार शाखित तथा मृतोपजीवी 
  • पुमणु बहु शिलियट 
  • भ्रूण परिवर्धन में Suspensar  (निलम्बक ) अनुपस्थित 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!